Saturday, March 23, 2019

#Me to

ME#TO
सेम पित्रोदा अकेला नहीं,
पूरे 128 करोड़ में से लाख दो लाख को छोड़कर सभी यही सवाल कर रहे हैं,
उन लाख दो लाख में से कुछ अभी यहाँ फुदकेंगे,
गाली गलोज करेंगे,
सवाल पूछने वालों को राष्ट्र द्रोही और देश द्रोही ठहराएंगे,
पर सवाल करना एस देश के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है,
और सवाल के जबाब देना आपका कर्तव्य,
किसी ने भी सेना से आज तक सवाल नहीं किया,
और न सेना पर कोई संदेह व्यक्त किया है,
सारे सवाल आपसे हैं,
ये सवाल सेना से नहीं,
आपसे हैं सरकार जी,
आप सेना की आड़ लेकर जबाब देने से बचते हैं,
सेना की आड़ लेकर जबरिया उन्माद देश में फैला रहे हैं,
हम सेना के जज्बे को सलाम करते हैं,
कि ये सब देखने के बावजूद वे अपने काम में मुस्तेदी से लगे हैं,
और देशवासियों को सही सूचना दे रहे हैं,
उन सूचनाओं से आप लोगों के बयान मेल नहीं खाते,
इसलिए देशवासी आपकी बातों पर संशय करते हैं,
जोकि किसी भी हालत में गलत नहीं है,
आप लोगों की झूठी बातों से देश में जबरिया उन्माद फैलता है,
और देश कि शांति,सुरक्षा के लिए खतरा फैलता है,
आपके इन झूठी और मनगढंत बातों में,
देश के केवल कुछ लोग बहकावे में आ रहे हैं,
जिनके पास समझदारी है वे नहीं,
इस तरह की उन्मादी बातें करना आपकी आदत में शुमार है,
आप जब मुख्यमंत्री थे तब भी ऐसा ही करते थे,
2014 के चुनाव के वक्त भी यही हुआ था,
आज भी वही तरीका आपने अपनाया है,
आपका अध्यक्ष भी यही करता है,
आप लोगों के बयानों में इतना अंतर क्यों?
क्या आपका सच अलग है,
आपके अध्यक्ष का सच अलग,
आपके मंत्रियों का सच अलग,
आपके सांसदों, विधायकों, पार्टी के नेताओं का सच अलग,
इसका मतलब तो हुआ कि आप सभी झूठे हो.
झूठ से देश का भला नहीं होगा,
देश के प्रति वफादारी दिखाओ सरकार,
और देश नदी, पहाड़ से नहीं,देशवासियों से होता है,
उनसे झूठ बोलना बंद करिये|

No comments: