Saturday, June 29, 2013

नरेंद्र मोदी को खड़ा सम्मान(Standing Ovation)

नरेंद्र मोदी ने एक नया कारनामा कर दिखाया है| उनके द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार उन्होंने तत्काल प्रभाव से गुजरात की बेरोजगारी दर कम करके 1% कर दी है| उनका कहना है की उन्हें तत्काल प्रभाव से देश का प्रधानमंत्री नियक्त किया जाए तो वो भारत की बेरोजगारी दर भी तुरंत प्रभाव से कम करके 1% घोषित कर देंगे|ये पता चलते ही कि नरेंद्र मोदी गुजरात की बेरोजगारी दर को घटाकर 1% तक ले आयें हैं, अमेरिका ने चिढ़कर डालर के भाव रुपये की तुलना में बढ़ा दिए| इससे हीरा महंगा हो गया और गुजरात के छोटे हीरा व्यापारियों ने अपने कारोबार बंद कर दिए जिससे करीब 25000 कारीगर बेरोजगार हो गए| ज्ञातव्य है की अमेरिका पहले से ही नरेंद्र मोदी से चिढ़ता है और उसने नरेंद्र मोदी को वीसा देने से मना कर दिया है| नरेंद्र मोदी की योजना है की भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद वो ओबामा को भारत का वीसा नहीं देंगे| उनके इस ऐलान से उनके भक्त खुश हो गए हैं और उनकी जयकार कर रहे हैं|भगवान जपो आन्दोलन के अध्यक्ष अनाथ जी ने मोदी की प्रशंसा करते हुए ऐलान किया है की भजपो पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता कल प्रातः सूर्योदय के समय अपने अपने घर के बाहर खड़े होकर नरेंद्र मोदी को खड़ा सम्मान(Standing Ovation) देंगे|अनाथ जी की ये बात सुनते ही भजपो आन्दोलन के वरिष्ठ नेता एक के बाद एक बीमार पड़ने लगे हैं|अनाथ जी का कहना है कि नरेंद्र जी के पी.एम. बनते ही वे पूरे देश की जनता को रोज ऐसा करने के लिए कहेंगे|आन्दोलन के वरिष्ठ नेताओं की बीमारी पर टिप्पणी करते हुए अनाथ जी ने कहा की वे कब तक बीमार रहेंगे, उन्हें भी संघम शरणम गच्छामी होना ही है|

No comments: