Thursday, January 31, 2013

रमन सरकार को भारी पड़ेगा कर्मचारियों का ये असंतोष-



छत्तीसगढ़ देश के उन छै राज्यों में से एक है, जहाँ इसी वर्ष अक्टोबर में विधान सभा चुनाव होने हैं अमूमन, चुनावी वर्ष में राज्य सरकारें राज्य सेवा से जुड़े प्रत्येक कर्मचारी समूह को संतुष्ट रखने का प्रयास करती हैं पर, रमन सरकार ने जिस तरह पहले शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को दबाया, फिर लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के आंदोलन को तोड़ा और फिर आंगनवाड़ी कर्मियों के साथ आकड़ों की बाजीगरी दिखाकर एक भ्रामक वातावरण बनाने की कोशिश की है, उसने इन लाखों कर्मचारियों के असंतोष को और भड़काया है

इन लाखों शिक्षाकर्मियों, लिपिकों और आंगनवाड़ी कर्मियों का आक्रोश केवल इस बात को लेकर नहीं है की उनकी जायज मांगों में से किसी भी मांग को माना नहीं गया या उनके आंदोलन के प्रति राज्य सरकार का रुख अवेहलानाकारी रहा या उनके आंदोलन को  बलप्रयोग करके दबाने की कोशिश की गई बल्कि उनका आकोश की सबसे बड़ी वजह उनके साथ राज्य सरकार के द्वारा की गयी धोखाधड़ी है

यूँ तो, रमन सरकार की दोनों पारियों में, चाहे वे राज्य सरकार की सेवाओं से जुड़े हुए किसी भी तबके के कर्मचारियों के आंदोलन हों या असंगठित क्षेत्र के कामगारों के आंदोलन, सभी को  राज्य सरकार की अवेहलना और कट्टर रवैय्ये का शिकार होना पड़ा पर, पौने दो लाख शिक्षाकर्मियों, चालीस हजार से अधिक लिपिकों और चौरान्यावे हजार आंगनवाड़ी कर्मियों के साथ की गए धोखाधड़ी एकदम चुनाव पूर्व संध्या पर की गयी धोखाधड़ी है, जिसका असर अक्टोबर में होने वाले चुनावों पर पड़े बिना नहीं रहेगा

शिक्षाकर्मियों के संयुक्त मंच ने जब 3 दिसंबर से शुरू हुए आंदोलन को 38 दिनों बाद बिना नतीजे और बिना शर्त वापस लिया तो शिक्षाकर्मियों में से क्या पुरुष और क्या महिलाएं बिलख बिलख कर रो पड़े थे शिक्षा कर्मियों को संविलियन देकर पूर्ण शिक्षक का दर्जा दिया जाएगा, ये भाजपा का 2004 तथा 2008के चुनावों के समय चुनाव घोषणा-पत्र में किया गया वायदा था शिक्षाकर्मियों में असंतोष की दूसरी बड़ी वजह यह है की वे जब नवंबर 2011 में जब वो संविलियन और छटवें वेतनमान के अनुसार वेतन प्रदान करने की मांग पर आंदोलन पर थे तो स्वयं मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मानजनक वेतनमान देने का वायदा कर, उनका आंदोलन समाप्त कराया था पर, मार्च 2012 में, राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों के पदनाम बदलने के नाटक के साथ वर्ग 3,2,1के लिए क्रमशः जिस 16, 18 तथा 27 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की और उसका ढिंढोरा पीटा, वो पौने दो लाख शिक्षाकर्मियों के साथ की गयी धोखाधड़ी के अलावा और कुछ नहीं था, क्योंकि नए वेतनमानों का लाभ स्नातक  शिक्षाकर्मियों को 7 वर्ष और गैर स्नातकों को 10 वर्ष के सेवाकाल के बाद मिलना था याने  पौने दो लाख शिक्षाकर्मियों में से केवल 13000 को ही तुरंत नए वेतनमान का लाभ मिल रहा था राज्य सरकार भले ही इसे अपनी चतुराई माने किन्तु शिक्षाकर्मियों के साथ किये गए इस बरताव को राज्य के आम लोगों में से शायद ही किसी ने पसंद किया हो राज्य सरकार आंदोलन को कुचलने के बाद आज भले ही बर्खास्त और निलंबित शिक्षाकर्मियों को बहाल करने की सह्रदयता दिखाए, पर, प्रत्येक शिक्षाकर्मी के दिल में वो टीस तो बनी रहेगी, जो आंदोलन को वापस लेते समय मंच से उठी थी कि राज्य सरकार तुम्हें चुनावों में देख लेंगे

प्रदेश के 35000 से अधिक लिपिकों के आंदोलन को भी राज्य सरकार ने डंडों और दमन के साथ डील किया डी.एन.तिवारी की रिपोर्ट के अनुसार वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन 34 दिनों बाद अचानक 5oo00 और 250 रुपये का टेकनीकल भत्ता दिए जाने की शर्त के साथ नेताओं ने वापस लिया तो समूचे लिपिक वर्ग ने अपने को ठगा महसूस कियाराज्य सरकार ने साम, दाम, दंड, भेद का इस्तेमाल करके लिपिकों की हड़ताल भले ही तुडवा दी हो, पर, ये 35000 कर्मी इस बात को कभी नहीं भूलेंगे कि कि नवंबर 2011 में स्वयं मुख्यमंत्री ने डी.एन. तिवारी की सिफारिशों को लागू करने का वायदा किया था| इन 35000 कर्मियों के लिए ये 500और 250 किसी धोखे से कम नहीं हैं

रमन सरकार की आकडों की बाजीगरी और झूठ को प्रचारित करने की महारथ को गोयबल्स भी देख लेता तो शर्मा जाता प्रदेश के 94000 आंगनवाडी कार्यकर्ता व् सहायिकाएं पिछले दो  वर्षों से अपना मानदेय बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह करने के लिए धरना-प्रदर्शन इत्यादि करते रहे हैंविडम्बना यह है कि अत्यंत अल्प मानदेय पर काम करने वाले ये आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिका एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे कामों में प्रथम पंक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इनके उपर स्वास्थ्य, बच्चों की देखभाल और पोषण, गर्भवती स्त्रियों और नव-प्रसूताओं की देखभाल जैसी महती जिम्मेदारियां होती हैं इन्हें दिए जाने वाले मानदेय में केन्द्र और राज्य, दोनों सरकारों की भागीदारी होती है| केन्द्र सरकार ने 2011 में कार्यकर्ता का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 3000, तथा सहायिका का 750 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया था राज्य शासन से इन्हें क्रमशः 500 तथा 250 रुपये ही मिलता रहा जबकि, देश के अनेक राज्यों में आंगनवाड़ी कामगारों को केन्द्रीय मानदेय के अलावा राज्य सरकारों से उल्लेखनीय राशी मानदेय के रूप में दी जाती हैआंगनवाड़ी कामगारों के मानदेय में केन्द्र के हिस्से के अलावा बिहार सरकार 2500, महाराष्ट्र, झारखंड व् हरियाणा सरकारें 3000, गुजरात सरकार 3800, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सरकारें 3500 तथा पंजाब एवं तमिलनाडु सरकारें 4000 रुपये देती हैं पुंडुचेरी में तो इन्हें शासकीय कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाता है राज्य शासन ने अपने इसी 500 तथा 250 रुपये के हिस्से को बढ़ाकर 1000 तथा 500 रपये करने की घोषणा गणतंत्र दिवस पर ऐसे की मानो आंगनवाडी कामगारों का समूचा मानदेय ही दोगुना हो गया हो जबकि, वास्तविकता यह है कि अन्य राज्यों की तुलना में राज्य सरकार अभी भी आधे से भी कम दे रही है निःसंदेह, आंगनवाड़ी कामगारों में असंतोष है और वे फिर प्रदर्शन करने वाले हैं

राज्य में राजनीतिक समीकरण क्या हैं? कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बस्तर, दुर्ग, में हजारों एकड़ जमीनें, वो भी वो, जिसका काफी हिस्सा सिंचित और दो फसली हो, किसानों से जबरिया और धोखा देकर अधिग्रहित करने के फलस्वरूप, ग्रामीण इलाके में पनप चुका असंतोष क्या रंग दिखायेगा? या, बस्तर में, जहां से भाजपा को 12 में से 11 विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिली थी, अर्धसैनिक बलों और पोलिस के द्वारा आदिवासियों पर किये गए अत्याचार और यौन शोषण के नित नए खुलते मामले, भाजपा सरकार को कितना नुकसान पहुँचायेंगे, इस पर अभी विचार न भी करें, तब भी, एक बात निश्चित रूप से कही जा सकती है कि जिस 1.73 फीसदी वोटों की बढ़त लेकर भाजपा 13 सीटों पर आगे हुई है, वह बढ़त वोटों में मात्र 17.30 लाख बैठती है जबकि शिक्षाकर्मी, लिपिकों और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की संख्या ही 3.25लाख से अधिक है फिर, कोटवार हैं, पटवारी हैं, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक हैं, जो 9 साल में भाजपा की कथनी और करनी के अंतर से आजीज आ चुके हैं पूरे प्रदेश में फैले ये लाखों श्रमिक और कर्मचारी भाजपा की तीसरी पारी के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए काफी हैं

अरुण कान्त शुक्ला, 
जनवरी 31,2013          


  

No comments: